NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

कांग्रेस–आरजेडी का पीएम मोदी की माता पर अभद्र टिप्पणी, अमित शाह ने बताया लोकतंत्र का कलंक

amit

दरभंगा (बिहार) में कांग्रेस और आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माताजी को लेकर अभद्र व अमर्यादित भाषा के प्रयोग पर राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह न केवल निंदनीय है बल्कि लोकतंत्र पर कलंक है।

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस–आरजेडी ने सार्वजनिक जीवन की सारी मर्यादाएं तोड़ दी हैं। यह हर माँ और हर बेटे का अपमान है, जिसे देश की 140 करोड़ जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्नतम स्तर पर पहुंच चुकी है।

शाह ने कहा कि कांग्रेस को यह स्वीकार्य नहीं है कि एक गरीब माँ का बेटा पिछले 11 वर्षों से प्रधानमंत्री पद पर बैठा है और देश को आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी परिवार गुजरात के मुख्यमंत्री काल से लेकर अब तक मोदी के खिलाफ नफरत फैलाने का कार्य करता आया है और अब तो उन्होंने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी हैं।

गृह मंत्री ने इस बयान को लोकतांत्रिक मूल्यों और भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताते हुए कहा कि "माँ का अपमान कांग्रेस की पहचान बन चुकी है" और यह व्यवहार राजनीति में ज़हर घोलने वाला है।

Scroll to Top