बिजली बोर्ड कर्मियों का धरना टला
मुख्यमंत्री ने दिया वार्ता का न्यौता
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड इम्प्लाइज, इंजीनियर, पेंशनर्ज व आउटसोर्स कर्मी की जॉइंट एक्शन कमेटी(JAC) की आपातकालीन बैठक आज दोपहर बाद वर्चुअल मोड पर हुई और प्रदेश सरकार द्वारा वार्ता के लिए बुलाने के बाद जॉइन्ट एक्शन कमेटी द्वारा 7 अगस्त को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया।
जॉइंट एक्शन कमेटी के सयोंजक लोकेश ठाकुर व सह संयोजक हीरा लाल वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जॉइन्ट एक्शन कमेटी को 12 अगस्त,2025 को वार्ता के लिए बुलाया है और उसके बाद कमेटी द्वारा तत्कालीन बैठक कर प्रदेश सरकार का आभार जताया और प्रवन्धन व कर्मचारियों के बीच मे चल रहे गतिरोध को कम करने की पहल का स्वागत किया। जॉइंट एक्शन कमेटी की बैठक में उम्मीद जताई कि सरकार के साथ प्रस्तावित बैठक में बिजली कर्मचारियों व अभियंताओं के मुददों पर सकारात्मक चर्चा होगी।
हीरा लाल वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा मामले में हस्तक्षेप करना एक सराहनीय कदम है और उम्मीद करते हैं कि बोर्ड़ प्रबंधन भी 12 अगस्त की बैठक से पहले बोर्ड़ द्वारा जारी उपरोक्त आदेशों को वापिस लेकर वार्ता के लिए एक सौहार्दपूर्ण माहौल बनाएगी ।