कैदी ने रची जेलर की हत्या की साजिश
कैदी का साथी पंचकूला से गिरफ्तार
नाहन (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश की जेलें भी अब सुरक्षित नहीं रही हैं। सेंट्रल जेल नाहन के एक कैदी ने जेलर की हत्या की साजिश रच दी। जिसके लिए उसने जेल के अंदर से मोबाइल फोन का उपयोग किया।
मिली जानकारी के अनुसार जेल में बंद विचाराधीन कैदी अजय उर्फ मेंटल ने जेल से बाहर अपने साथी विशाल उर्फ बंबईया को कॉल कर जेल अधीक्षक भानु प्रताप शर्मा की हत्या की साजिश रची।
यह पूरी बातचीत मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड हो गई थी, जिसके आधार पर जेल प्रशासन को जब जानकारी मिली, तो पुलिस को सूचित किया गया। जांच में तेजी लाई गई और पुलिस ने विशेष टीम बनाकर कार्रवाई करते हुए विशाल को पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर दुर्गा कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, यह कॉल पिछले महीने की है, जब अजय ने जेल के अंदर से अवैध मोबाइल के माध्यम से विशाल से संपर्क किया और कहा, "जेलर को खत्म करना है।" जैसे ही यह रिकॉर्डिंग सामने आई, तीन दिन पहले नाहन पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया और गुन्नूघाट पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई सुरेश मेहता की अगुवाई में जांच शुरू की गई।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि कॉल रिकॉर्डिंग और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की गई इस जांच में अब तक एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। विशाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी है, लेकिन वर्तमान में पंचकूला में रह रहा था।
मुख्य आरोपी अजय पर पहले से ही कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह एक हाई-प्रोफाइल अपराधी के तौर पर जाना जाता है। पुलिस अब इस साजिश में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।