चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर गिरा चट्टानें , बाल-बाल बचीं गाड़ियां शिमला में तेज बारिश, दो जिलों में ऑरेंज अलर्ट, मानसून में अब तक 202 मौतें
चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया, जब अचानक पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गिरा। इस दौरान वहां से कई वाहन गुजर रहे थे, लेकिन ड्राइवरों की सतर्कता और किस्मत से सभी वाहन समय रहते रुक गए और जान-माल का बड़ा नुकसान टल गया। हादसे के बाद कुछ समय तक मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा, जिसे मलबा हटाने के बाद बहाल कर दिया गया। उधर, शिमला में लगातार तेज बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने दो जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन, सड़क अवरोध और संपत्ति को नुकसान के मामले बढ़ रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष के मानसून सीजन में अब तक 202 लोगों की जान जा चुकी है। प्रशासन ने आपदा संभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू टीमों को अलर्ट पर रखा है और यात्रियों से खराब मौसम में पहाड़ी रास्तों पर यात्रा से बचने की अपील की है। वहीं, स्थानीय लोग और पर्यटक भी मलबा गिरने की घटनाओं को देखते हुए सतर्कता बरत रहे हैं।