NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

AIMS चमियाना अस्पताल में सीएम सुक्खू ने किया रोबोटिक सर्जरी का शुभारंभ, सीएम बोले स्वास्थ्य क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाएं देना सरकार की प्राथमिकता,3 हजार करोड़ खर्च कर रही सरकार

शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को शिमला स्थित अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशियलिटी (AIMS) चमियाना में रोबोटिक सर्जरी यूनिट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रोस्टेट कैंसर के मरीज की पहली सर्जरी मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इसी दिशा में चमियाना में यह आधुनिक तकनीक शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि सरकार 2030 तक स्वास्थ्य क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए 3,000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। हिमाचल के इतिहास में पहली बार इस अत्याधुनिक तकनीक की मदद से ऑपरेशन किया गया है। सीएम ने कहा कि जल्द ही टांडा मेडिकल कॉलेज सहित अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी रोबोटिक सर्जरी यूनिट शुरू की जाएगी।

कांग्रेस कमेटी के विदेश मामलों के अध्यक्ष पद से आनंद शर्मा के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नए लोगों को मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि आनंद शर्मा ने भी यही बात कही है और यह एक अच्छा फैसला है।

Scroll to Top