NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

बीसीएस किडनैपिंग केस: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बच्चों और अभिभावकों से की मुलाकात, रौनक शर्मा को किया सम्मानित

rohit sharma

शिमला — हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सोमवार को राजधानी शिमला के आईजीएमसी अस्पताल पहुंचकर बिशप कॉटन स्कूल से अपह्रत तीनों बच्चों और उनके अभिभावकों से मुलाकात की। मंत्री ने बच्चों का हालचाल जाना और उन्हें पूरी तरह सुरक्षित देखकर संतोष जताया।

इस मौके पर मंत्री ठाकुर ने बच्चों की खोज में अहम भूमिका निभाने वाले कोटखाई के पुजैली गांव निवासी रौनक शर्मा को विशेष तौर पर सम्मानित किया। रौनक ने अपने साहस, सतर्कता और विवेक का परिचय देते हुए पुलिस और प्रशासन को अपह्रत बच्चों तक पहुंचने में अहम सुराग उपलब्ध कराए।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसे नागरिक समाज के लिए प्रेरणा स्रोत होते हैं और उनकी तत्परता से यह मामला जल्द सुलझ सका। रौनक शर्मा को सम्मान स्वरूप हिमाचली टोपी और शॉल पहनाकर 21,000 रुपये की नकद राशि भेंट की गई।

मंत्री ने इस घटना को लेकर प्रदेश में बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर चिंता जताई और कहा कि स्कूल प्रबंधन, पुलिस और अभिभावकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना बेहद जरूरी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई और कड़ी निगरानी के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी करेगी।

बता दें कि हाल ही में शिमला के प्रतिष्ठित बिशप कॉटन स्कूल के तीन छात्रों का अपहरण कर लिया गया था, जिन्हें पुलिस ने कोटखाई क्षेत्र के चैथला से बरामद किया। बच्चों में एक हरियाणा के कांग्रेस नेता का भतीजा था, जबकि दो अन्य पंजाब और हिमाचल के निवासी थे। घटना के बाद से ही पूरा प्रदेश स्तब्ध था, लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से मामला कुछ ही दिनों में सुलझा लिया गया।

Scroll to Top