NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

कोटखाई में महिला के साथ ब्लैकमेलिंग व दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने आरोपी पर दर्ज किया केस

mahila abuse

शिमला। कोटखाई क्षेत्र में एक महिला के साथ ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता का पति सरकारी विभाग में कार्यरत है और वर्ष 2022 में उसकी पोस्टिंग कोटखाई में हुई थी। इस दौरान दंपति ने कोटखाई के एक गांव में किराए पर मकान लिया। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि जुब्बल का रहने वाला अनिल नामक व्यक्ति, जो परिवार का पुराना परिचित था, उनके घर आता-जाता था। इसी दौरान एक दिन आरोपी ने गुपचुप तरीके से महिला का नहाते हुए वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोप है कि अनिल ने धमकी दी कि यदि वह उसकी बात नहीं मानेगी तो वीडियो वायरल कर देगा। डर के कारण महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया गया। पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी ने व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के माध्यम से भी उसकी रिकॉर्डिंग की और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इतना ही नहीं, आरोपी की पत्नी ने भी पीड़िता को धमकाया। उधर, एएसपी शिमला नवदीप सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर महिला पुलिस थाना शिमला में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(2)(M) और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: यहाँ क्लिक करें अगले संबंधित लेख के लिए

Scroll to Top