सुंदरनगर में चलती ट्रक से महिला को फेंका, ड्राइवर मौके से फरार
दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी में कैद
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर क्षेत्र में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर कनैड में एक अज्ञात ट्रक चालक ने एक महिला को चलती ट्रक से सड़क पर फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। यह पूरी घटना सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज अब पुलिस के पास है। घटना में गंभीर रूप से घायल हुई महिला की पहचान गोदावरी देवी, पत्नी प्रकाश चंद, निवासी गांव जरल, तहसील मंडी (जिला मंडी) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, महिला मानसिक रूप से बीमार है और परिजनों ने इसकी पुष्टि की है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक कंटेनर ट्रक की कोडर साइड का दरवाज़ा अचानक खुलता है और एक महिला को ट्रक से धक्का देकर फेंका जाता है। घटना के बाद ट्रक बिना रुके आगे बढ़ गया। राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। गंभीर हालत में घायल महिला को नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस थाना भट्ठी ने महिला के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच तेज़ कर दी गई है। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक और ड्राइवर की पहचान करने में जुटी हुई है।