टैक्सी से सस्ती दिल्ली-धर्मशाला की हवाई यात्रा, किराया घटकर 3,733 रुपये तक पहुंचा
धर्मशाला: पर्यटन के ऑफ-सीजन में यात्रियों की कमी के चलते दिल्ली-धर्मशाला हवाई मार्ग पर हवाई किराए में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। वर्तमान में इस रूट पर हवाई यात्रा का किराया टैक्सी सेवा से भी सस्ता हो गया है। जहां दिल्ली से धर्मशाला तक टैक्सी का किराया 13,000 से 17,000 रुपये तक जाता है, वहीं हवाई जहाज का न्यूनतम किराया घटकर महज 3,733 रुपये रह गया है। अधिकतम किराया भी इस समय सिर्फ 6,000 रुपये तक सीमित है। पर्यटन की मंदी और यात्रियों की घटती संख्या के कारण विमान कंपनियों ने उड़ानों की संख्या में कटौती कर दी है। एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की संख्या लगातार घट रही है, जिससे एयरलाइनों को अपनी उड़ानों में सीट भरने के लिए किराया कम करना पड़ रहा है। इसी वजह से इस रूट पर हवाई टिकटों की कीमतें अब सामान्य टैक्सी किराए से भी कम हो गई हैं। टैक्सी ऑपरेटर भी हैरान, किराया चार गुना ज्यादा धर्मशाला से दिल्ली तक की टैक्सी सेवा देने वाले ऑपरेटरों का कहना है कि चार सीटों वाली टैक्सी का किराया करीब 13,000 रुपये से शुरू होता है, जबकि सात सीटों वाली टैक्सी का किराया 17,000 रुपये तक होता है। टैक्सी में एक ही सफर पर खर्च इतना ज्यादा है, जबकि एक यात्री महज 3,733 रुपये में हवाई यात्रा कर सकता है। टैक्सी ऑपरेटर कुंदन सिंह ने बताया कि टैक्सी से दिल्ली पहुंचने में आमतौर पर 8-9 घंटे लगते हैं, जबकि फ्लाइट के ज़रिए कुछ ही घंटों में आरामदायक सफर किया जा सकता है। ऐसे में ऑफ-सीजन में लोग अब हवाई यात्रा को प्राथमिकता देने लगे हैं। हवाई किराए में गिरावट ने यात्रियों को दी राहत पर्यटन कारोबार से जुड़े जानकारों के अनुसार, यह पहली बार है जब इस रूट पर फ्लाइट का किराया टैक्सी से इतना कम हुआ है। फ्लाइट ऑपरेटर्स यात्रियों को आकर्षित करने के लिए किराया कम कर रहे हैं ताकि सीटें भरी जा सकें। मौसम की स्थिति ठीक रहने पर यह रूट कई लोगों के लिए सुविधाजनक भी है। इस तरह, फिलहाल दिल्ली-धर्मशाला रूट पर हवाई सफर न केवल तेज़ है, बल्कि टैक्सी के मुकाबले कहीं ज़्यादा किफायती भी साबित हो रहा है।