NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

कुल्लू के आनी में दर्दनाक हादसा: सेब से लदी पिकअप खाई में गिरी, 2 मजदूरों की मौत, 2 घायल

camper

कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र में मंगलवार सुबह खराब मौसम और जर्जर सड़क ने बड़ा हादसा कर दिया। सेब से भरी पिकअप राणा बाग के समीप घनी धुंध और तेज बारिश के बीच अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, पिकअप में चार लोग सवार थे और सभी सेब की पेटियां लेकर बाजार जा रहे थे। रास्ते में सड़क का एक हिस्सा भारी बारिश से क्षतिग्रस्त था, जहां पिकअप का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सीधा गहरी खाई में गिर गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दो मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आनी अस्पताल भेज दिया। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह सड़क की खराब हालत और लगातार हो रही बारिश बताई जा रही है। इस हृदयविदारक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें: यहाँ क्लिक करें अगले संबंधित लेख के लिए

Scroll to Top