NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

नाबालिग बेटा ही निकला पिता का हत्यारा

The boy killed his father

धर्मशाला में पूर्व उपप्रधान के भाई की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। बेटे ने गोली मारकर पिता की हत्या कर डाली।
यह घटना समीपवर्ती गांव सुधेड़ में घटी। हत्या के आरोप में नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। घर पर किसी के न होने के दौरान सोमवार दोपहर 12 से 1 बजे के बीच इस वारदात को अंजाम दिया गया। प्रारंभिक पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी नाबालिग ने बहसबाजी के बाद पिता की लाइसेंसी सिंगल बैरल बंदूक से नजदीक से ही सिंगल शॉट सिर में मारा था। कमरे और बरामदे के बीच दहलीज पर इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को खींच कर कमरे में रखा और अपना बैग पैक कर बाइक से पंजाब के गुरदासपुर की ओर निकल गया था। पुलिस ने उसकी लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देर रात गुरदासपुर से उसे गिरफ्तार कर लिया है और धर्मशाला लाया गया है।

मंगलवार को मामले के संबंध में पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने कहा कि सुधेड़ में पूर्व उप प्रधान के भाई हत्या मामले में पुलिस ने मृत्तक के नाबालिग बेटे को ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। वारदात के दौरान विनीत और उसका नाबालिग बेटा ही घर पर था। इस घटना की जानकारी सोमवार शाम 5:15 बजे लगी थी, जब विनीत का भाई अपनी पत्नी सहित घर पहुंचे थे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी।

Scroll to Top