हमीरपुर में भाजपा विधायक के चाचा का क्रशर सील
सुजानपुर (हमीरपुर)। हमीरपुर से भाजपा विधायक आशीष शर्मा के चाचा प्रवीन शर्मा के पंघ खड्ड स्थित स्टोन क्रशर पर मंगलवार को पुलिस, खनन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापा मारा। टीम ने मौके से अवैध खनन से निकाले गए पत्थर, बजरी और कई मशीनें बरामद कीं। कार्रवाई के दौरान क्रशर पर काम कर रहे कर्मचारी मौके से भाग गए। बरामद सामान में एक पोकलेन, चार टिपर, एक मिक्सर और एक जेसीबी मशीन शामिल है।
एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि बरामद खनन सामग्री और मशीनरी क्रशर में पुलिस की निगरानी में है। दूसरे पक्ष को सुनने के बाद निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, क्रशर मालिक प्रवीन शर्मा ने आरोप लगाया कि बिना वारंट के क्रशर में घुसकर कर्मचारियों को धमकाया गया और सीसीटीवी की हार्ड ड्राइव चोरी कर ली गई। उनका कहना है कि जिस सामग्री को अवैध खनन बताकर बरामद दिखाया जा रहा है, वह क्रशर बंद होने से पहले ही यहां मौजूद थी और इसकी जानकारी संबंधित विभाग को पहले ही दे दी गई थी। प्रवीन शर्मा ने यह भी दावा किया कि इस पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज उनके पास मौजूद है।
इस कार्रवाई पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा, "जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो लोकतंत्र के मायने नहीं रहते। झूठे केस दर्ज किए जा रहे हैं, लेकिन जनता इन हथकंडों को पहचान चुकी है।"