शिमला और कुल्लू में बादल फटे भारी नुकसान, अलर्ट जारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और शिमला में बुधवार देर शाम करीब 4 जगह बादल फट गए। जिससे भारी नुकसान होने की सूचना है। कुल्लू के श्रीखंड और तीर्थन वैली, शिमला जिला के फाचा के नांटी गांव और काशापाठ में बादल फटने के बाद नदी-नालों में बाढ आ गई। नांटी में बादल फटने के बाद गानवी का आधा बाजार जलमग्न हो गया।
श्रीखंड और काशापाठ में बादल फटने से कुर्पण व नोगली खड्ड में फ्लड आ गया। निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने और नदी किनारे नहीं जाने की कहा गया है। कुर्पण खड्ड के रौद्र रूप को देखते हुए बागीपुल बाजार को खाली कराया गया। कुल्लू की तीर्थन घाटी में बादल फटने के बाद 3 गाड़ियां और 3 टैम्परेरी शेड बह गए। यहां एक पुल भी टूट गया।
वहीं जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की मयाड़ घाटी में बुधवार दोपहर बाद तेज बारिश से बाढ़ आ गई। इससे उदयपुर में एक पुल बह गया। खेतों में सैकड़ों टन मलबा आ गया। नाले में अचानक बाढ़ के बाद उडगोस और करपट गांव के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
वहीं मंडी जिले के सराज में एक व्यक्ति अस्थाई पुल पार करते समय उफनते नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।