NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

जल जीवन मिशन के तहत 17% से बढ़कर 81% ग्रामीणों तक पहुंचा नल का जल: भाजपा

शिमला। 14/08/2025

sanjay shrma and chetan

शिमला। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा और चेतन बरागटा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और जन-जन के हित के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता का परिणाम है कि 14 अगस्त 2019 को शुरू हुई जल जीवन मिशन आज देशभर में ऐतिहासिक सफलता की मिसाल बन चुकी है। मात्र छह वर्षों में इस मिशन ने ग्रामीण भारत के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन किया है। उन्होंने बताया कि 2019 में जहां केवल 17% ग्रामीण घरों में नल के पानी की सुविधा थी, वहीं आज यह संख्या पांच गुना बढ़कर लगभग 81% तक पहुंच गई है। इसका अर्थ है कि करोड़ों ग्रामीण परिवार अब स्वच्छ पेयजल की सुविधा से जुड़ चुके हैं। वर्ष 2019 में 3.2 करोड़ ग्रामीण घरों को नल का पानी मिलता था, जबकि आज यह आंकड़ा 15.7 करोड़ से अधिक हो गया है। यह परिवर्तन केवल आंकड़ों में नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों के जीवन में आया बदलाव है। संजय शर्मा और चेतन बरागटा ने कहा कि जल जीवन मिशन ने न केवल बुनियादी ढांचे को मजबूत किया है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुधार, महिलाओं के श्रम में कमी, बच्चों की शिक्षा पर सकारात्मक प्रभाव, और लाखों नए रोजगार के अवसर भी प्रदान किए हैं। महिलाओं को पानी भरने के लिए घंटों की मेहनत से मुक्ति मिली है, जिससे वे अपने परिवार और आजीविका पर अधिक समय दे पा रही हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह मिशन गरिमा, समावेशन और जमीनी स्तर पर सशक्तिकरण की प्रेरणादायक कहानी है। प्रधानमंत्री मोदी जी की संवेदनशीलता, कार्यकुशलता और जनसेवा भाव ने इसे संभव बनाया है। उनका ‘हर घर जल’ का सपना आज साकार हो गया है, जो न केवल सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराता है बल्कि ग्रामीण भारत के स्वास्थ्य, स्वच्छता और आर्थिक विकास में भी नई ऊर्जा भरता है।

यह भी पढ़ें: यहाँ क्लिक करें अगले संबंधित लेख के लिए

Scroll to Top