सड़क पर पिता-पुत्री से मारपीट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
धर्मशाला । 14/08/2025
धर्मशाला। जिला कांगड़ा के बैजनाथ में छह युवकों ने रास्ता रोककर नाबालिग लड़की और उसके पिता को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस धर्मशाला के कांगड़ा जिले के बैजनाथ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग लड़की और उसके पिता के साथ बीच सड़क पर मारपीट की गई। यह घटना 13 अगस्त की बताई जा रही है। लड़की अपने पिता के साथ कहीं जा रही थी, तभी एक जीप में सवार 5-6 युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। युवकों ने न सिर्फ लड़की को पहले भी स्कूल जाते वक्त परेशान किया था, बल्कि इस बार उन्होंने दोनों के साथ मारपीट की। बताया गया कि युवकों ने लड़की और उसके पिता को बिना किसी उकसावे के पीटना शुरू कर दिया। यह पूरी घटना वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। शुरुआत में पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन वीडियो वायरल होते ही थाना बैजनाथ में तुरंत एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने यह मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 115(2) और 3(5) के तहत दर्ज किया है। डीएसपी बैजनाथ अनिल शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, पीड़ित पक्ष का मेडिकल करवाया गया और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। यह मामला महिला और पारिवारिक सुरक्षा को लेकर चिंता का विषय बना हुआ है और अब लोगों को उम्मीद है कि आरोपियों को कड़ी सजा मिलेगी।