NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

रिकॉर्ड से गायब हुई जमीन, लोन अब भी चल रहा

बिलासपुर।14/08/2025

fraud

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में राजस्व विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है। भटोल-जुखाला गांव निवासी ओम प्रकाश की जमीन राजस्व रिकॉर्ड (जमाबंदी) से पूरी तरह से गायब हो चुकी है, जबकि उसी जमीन पर लिया गया बैंक लोन अभी भी चल रहा है। यह मामला स्योहला पटवार वृत्त से जुड़ा हुआ है। ओम प्रकाश ने बताया कि वह अपनी दुकानों में बिजली का मीटर लगवाने के उद्देश्य से जब संबंधित पटवारी से संपर्क करने गया, तो उसे झटका लगा। पटवारी ने उसे बताया कि उसके नाम पर तो कोई जमीन दर्ज ही नहीं है। इस जवाब से ओम प्रकाश के होश उड़ गए, क्योंकि उसके पास सभी वैध दस्तावेज मौजूद थे और वह वर्षों से उस जमीन का मालिक है। पीड़ित ने बताया कि 2013-14 की जमाबंदी में खसरा नंबर 169/8 पर उसका नाम स्पष्ट रूप से दर्ज था, और इसी जमीन को आधार बनाकर उसने बैंक से ऋण लिया था। लेकिन जब उसने 2018-19 और 2023-24 की जमाबंदी निकलवाई, तो उसमें उसका नाम ही गायब था। ओम प्रकाश ने आरोप लगाया कि यह गलती पटवारी और कानूनगो की लापरवाही का नतीजा है। जिससे उसकी निजी और आर्थिक स्थिति पर गंभीर असर पड़ा है। अब स्थिति यह है कि वह अपनी ही जमीन का मालिकाना हक सिद्ध करने के लिए भटक रहा है। जमीन के रिकॉर्ड के अभाव में वह बिजली का मीटर तक नहीं लगवा पा रहा है। परेशान ओम प्रकाश ने इस मामले की शिकायत एसपी बिलासपुर को सौंप दी है और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायत मिली है और इसे आगे की जांच के लिए पुलिस चौकी नम्होल को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी और कार्रवाई तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें: यहाँ क्लिक करें अगले संबंधित लेख के लिए

Scroll to Top