NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

भारी बारिश से शिमला की पेयजल व्यवस्था ठप, चाबा पंपिंग स्टेशन जलमग्न

शिमला। 15/08/2025

camba steshan

शिमला में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है और पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। बुधवार रात गिरी-गुम्मा में भारी गाद आने से शहर की सभी पेयजल परियोजनाएं बंद हो गईं। सतलुज नदी के उफान ने चाबा पंपिंग स्टेशन को जलमग्न कर दिया, जबकि गुम्मा नोती खड्ड में भूस्खलन से पाइपलाइन को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके चलते बाड़ी, चड़े और चुरट सहित कई प्रमुख पेयजल योजनाओं की आपूर्ति बाधित हो गई है। शहर के जल भंडारण टैंक भी खाली हो चुके हैं, जिससे हालात गंभीर हो गए हैं। पेयजल विभाग ने स्पष्ट किया है कि आज (शुक्रवार) केवल अस्पतालों को ही पानी दिया जाएगा, जबकि आम नागरिकों को इंतजार करना होगा। विभाग के एजीएम विनोद नेगी ने कहा कि गाद कम होने के बाद ही आपूर्ति बहाल होगी। आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने लोगों से पानी का दुरुपयोग न करने और हर बूंद का सही उपयोग करने की अपील की है। इस बीच, भारी बारिश से जिले में 67 बिजली ट्रांसफार्मर और 36 पेयजल योजनाएं ठप हो गई हैं, जिससे हजारों लोग परेशानी झेल रहे हैं

यह भी पढ़ें: यहाँ क्लिक करें अगले संबंधित लेख के लिए

Scroll to Top