NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

टकोली टोल प्लाजा एक माह के लिए बंद

मंडी।15।08।2025

toll plaza

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (एनएच-3) पर सफर कर रहे लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। मंडी जिले के टकोली में स्थित टोल प्लाजा को एक महीने के लिए अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने इसकी पुष्टि करते हुए आदेश जारी किए हैं। यह निर्णय लगातार बिगड़ती सड़क स्थिति, भारी बारिश और स्थानीय जनता की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस निर्णय के पीछे कारगिल युद्ध के हीरो और भाजपा नेता ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर की पहल अहम रही। उन्होंने इस विषय को गंभीरता से उठाते हुए केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार, एनएचएआई और मंडी जिला प्रशासन को पत्र लिखकर टोल वसूली पर तत्काल रोक लगाने की मांग की थी। उनका तर्क था कि जब सड़क की हालत इतनी खराब है कि यात्रियों को जान जोखिम में डालनी पड़ रही है, तो ऐसे में टोल की वसूली पूरी तरह अनुचित है। ब्रिगेडियर ठाकुर ने कहा कि मंडी से कुल्लू के बीच हाईवे की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि वह अब लिंक रोड से भी बदतर दिख रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह सड़क धंसी हुई है, और जाम की स्थिति बनी रहती है। फल-सब्जियों और अन्य आवश्यक वस्तुओं को लेकर जा रहे वाहनों को समय पर पहुंचने में कठिनाई हो रही है, जिससे व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्थानीय लोग, वाहन चालक और ट्रांसपोर्ट यूनियन भी लंबे समय से इस टोल को लेकर नाराज़गी जाहिर कर रहे थे। सोशल मीडिया पर अभियान चलाए जा रहे थे, जिसमें टोल वसूली को "अन्यायपूर्ण" और "जनविरोधी" बताया गया था। प्रशासन ने जनभावनाओं को समझते हुए आखिरकार टोल वसूली पर फिलहाल रोक लगाने का निर्णय लिया। ब्रिगेडियर ठाकुर ने टोल बंद करने के फैसले पर केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार, एनएचएआई, मंडी जिला प्रशासन और पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जब तक सड़क की स्थिति में सुधार नहीं होता, तब तक टोल वसूली पूरी तरह बंद रहनी चाहिए। यह निर्णय जनहित में लिया गया है और प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: यहाँ क्लिक करें अगले संबंधित लेख के लिए

Scroll to Top