कंगना रनौत का बड़ा बयान: डेटिंग एप गटर, लिव-इन महिलाओं के लिए खतरनाक, मर्द शिकारी होते हैं
शिमला। 16/08/2025
शिमला। बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने लिव-इन रिलेशनशिप और डेटिंग एप्स पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आजकल देशभर में लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर बहस चल रही है, लेकिन यह औरतों के लिए बिल्कुल सही नहीं है। कंगना का कहना है कि लिव-इन रिलेशनशिप में महिलाएं सबसे ज्यादा नुकसान उठाती हैं, खासकर अगर अचानक प्रेग्नेंसी हो जाए तो उसका समाधान महिलाओं पर ही भारी पड़ता है। Hauterrfly यूट्यूब चैनल के साथ पॉडकास्ट में कंगना ने साफ कहा कि डेटिंग एप्स समाज के लिए एक "गटर" हैं। उनके मुताबिक, ऐसे एप्स पर वही लोग आते हैं जो जिंदगी में हारे हुए होते हैं और जिन्हें असल में थेरेपी की जरूरत होती है। कंगना ने तंज कसते हुए कहा कि "मेरे जैसे लोग आपको डेटिंग एप पर नहीं मिलेंगे, वहां वही होंगे जिन्हें न ऑफिस, न कॉलेज, न समाज और न ही रिश्तेदारों के जरिए कोई साथी मिला।" उन्होंने विवाह की परंपराओं को महिलाओं के हित में बताते हुए कहा कि शादी जैसी सामाजिक व्यवस्था इसलिए बनी ताकि पुरुषों को जिम्मेदार बनाया जा सके। कंगना ने कहा, "मर्द शिकारी होते हैं। वे किसी भी महिला को प्रेग्नेंट कर सकते हैं और भाग सकते हैं। इसीलिए शादी जैसी परंपराएं बनीं, ताकि पुरुष पत्नी के प्रति जिम्मेदारी निभाएं।" जीवनसाथी को लेकर कंगना ने कहा कि उन्हें एक ईमानदार और संवेदनशील पार्टनर चाहिए। मजाकिया लहजे में उन्होंने कहा कि “आपको कैसे पता कि मैं शादीशुदा नहीं हूं?” अपने बयान पर संभावित विवाद की आहट को लेकर कंगना ने मुस्कुराते हुए कहा, "कुछ लोगों को हर्ट होना चाहिए। मैं जो कहती हूं, सोचकर कहती हूं। अगर किसी को बुरा लगता है तो वो उनके और समाज के लिए अच्छा है।" इस बयान के बाद कंगना एक बार फिर सुर्खियों में हैं और सोशल मीडिया पर उनकी टिप्पणी को लेकर बहस छिड़ गई है।