मणिमहेश यात्रा का शुभारंभ, 90 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी
चंबा।16।08।2025
चंबा जिले की ऊंची पहाड़ियों में स्थित पवित्र मणिमहेश झील में आज से वार्षिक यात्रा की शुरुआत हो गई। जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित छोटे शाही स्नान में करीब 90 हजार श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। तड़के सुबह से ही यात्रा मार्ग पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा और "बम-बम भोले" के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। हर तरफ आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। 18 हजार फीट ऊंची पर्वत चोटियों के बीच स्थित इस झील को भगवान शिव की तपोस्थली माना जाता है, इसलिए भक्त दूर-दूर से यहां पहुंचकर मोक्ष की कामना करते हैं। प्रशासन ने सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं और बिजली-पानी की व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए हैं। यह यात्रा 31 अगस्त तक जारी रहेगी और अनुमान है कि लाखों श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन कर पुण्य अर्जित करेंगे। डिपॉजिट रिफंड स्कीम से स्वच्छता पर जोर, प्लास्टिक पर सख्ती इस बार यात्रा को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए प्रशासन ने डिपॉजिट रिफंड स्कीम लागू की है। इसके तहत श्रद्धालुओं को अगर वे प्लास्टिक पैक्ड फूड, पानी की बोतलें, टेट्रा पैक या मल्टी-लेयर्ड प्लास्टिक (MLP) खरीदते हैं तो उन पर तय डिपॉजिट राशि देनी होगी। इन पैकेजों को इस्तेमाल के बाद यात्रा मार्ग पर बनाए गए कलेक्शन सेंटरों पर जमा करने पर यह राशि श्रद्धालुओं को वापस कर दी जाएगी। बिना QR कोड वाले पैकेज बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह योजना जिला प्रशासन, हीलिंग हिमालय फाउंडेशन और रैपिडयू टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुए समझौते के तहत लागू हुई है। श्रद्धालुओं को जगह-जगह पर डिपॉजिट रिफंड काउंटर मिलेंगे ताकि उन्हें असुविधा न हो। इस पहल का मकसद है कि मणिमहेश की पवित्र झील और आसपास का क्षेत्र गंदगी और प्लास्टिक प्रदूषण से बचा रहे।