NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

किन्नौर में एनएच-5 धंसा, सतलुज में समा गया हाईवे का हिस्सा; स्पीति और दर्जनों पंचायतों का संपर्क टूटा

किन्नौर।16।08।2025

road damage

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में मानसून कहर बरपा रहा है। भारी बारिश के बीच जनजातीय जिला किन्नौर में एनएच-5 का बड़ा हिस्सा धंस गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। शनिवार शाम करीब 5 बजे पूह खंड के टिंकू नाला के पास अचानक सड़क का हिस्सा कटकर सतलुज नदी में जा गिरा। सड़क धंसने से जहां वाहनों की आवाजाही थम गई है, वहीं ऊपरी क्षेत्र स्पीति और पूह खंड की दर्जनों पंचायतें देश-दुनिया से कट गई हैं। घटना के बाद प्रशासन ने एहतियातन टिंकू नाला के पास पुलिस और होमगार्ड जवानों को तैनात किया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। इसके अलावा, मलिंग नाला में भी लगातार भूस्खलन से सड़क मार्ग बंद पड़ा है। नतीजतन, किन्नौर से स्पीति और लाहौल का सड़क संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया है। प्रशासन ने टिंकू नाला क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रातभर के लिए रोक दी है। सड़क धंसने के चलते खतरा अभी भी बरकरार है और अंधेरे में हादसों की आशंका बढ़ जाती है। सड़क बहाली का कार्य रविवार सुबह शुरू किया जाएगा। यह हालात साफ दिखा रहे हैं कि मानसून ने पहाड़ी जिलों में जिंदगी को मुश्किल बना दिया है, और लगातार बारिश से हालात और बिगड़ने का खतरा बना हुआ है।

Scroll to Top