NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

पौंग बांध का जलस्तर खतरे के करीब, प्रशासन और BBMB अलर्ट

कांगड़ा।17।08।2025

pong dam

कांगड़ा जिले के फतेहपुर में स्थित पौंग बांध का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे प्रशासन और बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड) की चिंता बढ़ गई है। रविवार को झील का जलस्तर 1381.11 फुट दर्ज किया गया, जोकि खतरे के निशान 1390 फुट से मात्र 9 फुट नीचे है। झील से 59,885 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि इसमें 1,37,866 से 1,42,000 क्यूसिक तक पानी आ रहा है। पौंग बांध में कुल 1410 फुट तक पानी स्टोर करने की क्षमता है, लेकिन 1390 फुट को खतरे का निशान घोषित किया गया है। ऐसे में स्थिति बेहद संवेदनशील बनी हुई है। यदि ज्यादा पानी छोड़ा जाता है तो आसपास के निचले क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है, और अगर पानी नहीं छोड़ा जाता तो बांध का जलस्तर तेजी से ऊपर जा सकता है। ऊपरी इलाकों में लगातार बादल फटने और भारी बारिश के चलते प्रतिदिन एक से दो फुट तक जलस्तर में इजाफा हो रहा है। हालांकि बीबीएमबी प्रशासन का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि बांध में अभी अतिरिक्त पानी समाने की पर्याप्त क्षमता मौजूद है। फिलहाल प्रशासन और तकनीकी टीमें स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Scroll to Top