आपदा ने छत के साथ छीन ली किताबें
,सिराज के नौनिहाल पढ़ाई के लिए मीलों चल रहे पैदल
सिराज के मंडी में आई आपदा ने लोगों से छत, रास्ते और स्कूल छीन लिए। कई स्कूल भवन ध्वस्त हो गए और बच्चों की पढ़ाई मंदिरों व घरों में चल रही है। परिवहन व्यवस्था भी चरमराई हुई है। सबसे अधिक असर मंडी जिले पर पड़ा है, जहाँ 29 शिक्षा संस्थान प्रभावित हुए, जिनमें से 22 सिराज में हैं। प्रदेशभर में लगभग 500 शैक्षणिक संस्थान प्रभावित हुए हैं। शिक्षा मंत्री रोहित शर्मा ने बताया कि सरकार 16 करोड़ रुपये से मरम्मत व पुनर्निर्माण कार्य करेगी, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।