एरियर-डीए भुगतान और प्रोमोशन पर निर्णय की मांग, टीजीटी कला संघ ने सरकार पर दबाव डाला
शिमला ।18।08।2025
राजकीय टीजीटी कला संघ ने प्रदेश सरकार से कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते, वेतन आयोग एरियर और अन्य भत्तों के शीघ्र भुगतान की मांग की है। संघ ने कहा कि मानसून सत्र से पहले सरकार पूर्व घोषित तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते की अधिसूचना जारी करे और लंबित 13 प्रतिशत डीए का भुगतान जल्द से जल्द लागू करे। उन्होंने 2016 से देय वेतन आयोग एरियर और महंगाई भत्ते के तीन साल के बकाया भुगतान के लिए अति शीघ्र योजना बनाने की भी मांग की। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल और उपाध्यक्ष देशराज कालिया ने कहा कि 4-9-14 लाभ की बहाली, टीए और डीए दरों में वृद्धि, पंजाब की तर्ज पर भत्ते और पे स्केल बढ़ाना अब और टालना उचित नहीं है। उन्होंने सरकार से कहा कि चाहे ऋण लेकर ही इन अदायगियों को करें, लेकिन कर्मचारियों में बढ़ती निराशा को देखते हुए जल्द निर्णय लिया जाए। टीजीटी से जुड़े प्रवक्ता और हैडमास्टर सूचियों के मामले में भी लंबित प्रोमोशन पर चिंता व्यक्त की गई। संघ ने कहा कि सत्र की शुरुआत में जारी होने वाली प्रोमोशन सूचियां अब तक जारी नहीं हुई हैं और इन्हें रोकने के कई प्रयास किए जा रहे हैं। यदि सरकार प्रोमोशन नहीं दे सकती तो कम से कम प्रोमोशन स्केल प्रदान किया जाना चाहिए। पर्याप्त पद रिक्त होने पर भी प्रोमोशन न हो पाने की स्थिति में वित्तीय उन्नयन के तहत अगले पद का स्केल देना उचित होगा। संघ ने यह भी कहा कि वर्तमान में 2.59 फैक्टर चुनने वाले कर्मचारियों की एक इंक्रीमेंट बहाल की जानी चाहिए, जो 2012 में हायर ग्रेड पे स्केल छीने जाने के कारण उन्हें नहीं मिली थी। 2012 के बाद हायर ग्रेड पे के नाम पर छीनी गई इस इंक्रीमेंट की बहाली अब आवश्यक है।