गाइडबुक का प्रयोग हुआ वर्जित शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला
शिमला।18।08।2025
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग ने स्कूलों में पढ़ाई की दिशा बदलने वाला अहम आदेश जारी किया है। अब किसी भी कक्षा में गाइडबुक, हेल्प बुक या रेफरेंस बुक का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। विभाग ने सख़्त निर्देश दिए हैं कि अब केवल NCERT की किताबें ही पढ़ाई के लिए मान्य होंगी। शिक्षा विभाग के अनुसार, कई स्कूलों में शिक्षक गाइडबुक्स के सहारे पढ़ा रहे थे, जिससे बच्चों की रचनात्मकता और सोचने-समझने की क्षमता प्रभावित हो रही थी। गाइडबुक्स तैयार जवाब देती हैं, जबकि वास्तविक शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों में सवाल करने और तर्क करने की क्षमता विकसित करना है। आदेश में यह भी साफ लिखा गया है कि अगर कोई शिक्षक या स्कूल इस नियम का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख़्त कार्रवाई होगी। विभाग ने इसे “Most Urgent” मामला बताते हुए सभी संस्थानों से तुरंत अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है। इस आदेश के बाद स्कूलों में हलचल मच गई है। लंबे समय से गाइडबुक्स पर आधारित पढ़ाई करने की आदत अचानक बदलनी होगी और शिक्षकों को अपनी नई रणनीति बनानी पड़ेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला बच्चों को रटने की पढ़ाई से निकालकर गुणवत्ता आधारित शिक्षा की ओर ले जाएगा। इससे विद्यार्थियों की कल्पनाशक्ति, तर्कशक्ति और आत्मनिर्भरता में बढ़ोतरी होगी।