NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

बिना लाइसैंस दवाइयां बना रही फैक्टरी सील, 23 हजार इंजैक्शन बरामद

कांगड़ा।18।08।2025

medicine fake

कांगड़ा जिले के नूरपुर उपमंडल के लोधवां क्षेत्र में सोमवार को ड्रग लाइसैंस विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। विभाग ने बिना लाइसैंस के चल रही एक दवा फैक्टरी पर छापेमारी कर उसे सील कर दिया। इस दौरान फैक्टरी से करीब 23 हजार इंजैक्शन बरामद किए गए। ड्रग इंस्पेक्टर प्यार चंद ठाकुर ने बताया कि उक्त फैक्टरी का लाइसैंस दिसंबर 2024 में निरस्त कर दिया गया था। विभाग ने कम्पनी को साफ चेतावनी दी थी कि आगे कोई भी दवा निर्माण नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद कम्पनी संचालक चोरी-छिपे दवाइयों का उत्पादन कर रहे थे। औचक निरीक्षण में फैक्टरी में दवाइयां बनती पाई गईं, जिसके चलते विभाग ने फैक्टरी को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। इस मामले में 18-सी./ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Scroll to Top