NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

कुल्लू की लग घाटी में बादल फटा, मंडी की चौहारघाटी में भी तबाही

कुल्लू।19।08।2025

KULLU LAG VALEEY

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। कुल्लू और मंडी जिलों में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कुल्लू की लग घाटी में बादल फटने से नुकसान हुआ है, वहीं मंडी की चौहारघाटी में बारिश से भारी तबाही मची है। प्रशासन ने हालात को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।
लग घाटी में बादल फटने से नुकसान बीती रात करीब 2 बजे कुल्लू जिला की लग घाटी के समाना में बादल फटा। इसकी गड़गड़ाहट सुनते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। हादसे में दो दुकानों और एक बाइक को नुकसान पहुंचा, जबकि कई खेत भी बह गए। नालों का मलबा लोगों के घरों में घुस गया और सरवरी नाले में आई बाढ़ ने पैदल पुल को भी नुकसान पहुंचाया। राहत की बात यह है कि इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। प्रशासन ने नालों और नदियों के किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है।
सभी स्कूल-कॉलेज बंद डीसी कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने बताया कि जिले में भारी बारिश के चलते कई सड़कों पर यातायात ठप हो गया है और निगम की बसें भी नहीं चल पा रही हैं। ऐसे हालात को देखते हुए मंगलवार को जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे नदी-नालों की ओर बिल्कुल न जाएं।
चौहारघाटी में बारिश से भारी तबाही मंडी जिला के पधर उपमंडल के चौहारघाटी क्षेत्र में सोमवार रात और मंगलवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ गए। अचानक आई बाढ़ में घाटी की दो पंचायतें शिल्हबुधाणी और तरस्वाण सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं। यहां 6 पैदल पुल, एक वाहन, एक दुकान और सैकड़ों बीघा भूमि बह गई। किसानों और बागवानों को करोड़ों का नुकसान हुआ है।
प्रशासन की टीमें मौके पर रवाना ग्राम पंचायत शिल्हबुधाणी के प्रधान प्रेम सिंह और तरस्वाण पंचायत के प्रधान जय सिंह ने बताया कि लोग बारिश से घबराकर रातभर सुरक्षित ठिकानों पर शरण लेते रहे। वहीं, एसडीएम पधर सुरजीत सिंह, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ और राजस्व विभाग की टीमें राहत-बचाव कार्यों के लिए मौके पर रवाना हो गई हैं। प्रशासन ने चौहारघाटी क्षेत्र के स्कूलों में भी अवकाश घोषित कर दिया है।

CHOHARGHATI
Scroll to Top