NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

मंडी कुल्लू मार्ग फिर बंद , वाया कटोला रास्ता भी खराब

मंडी । 20/08/2025

kullu manali road

मंडी । हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश और पहाड़ों से गिरते पत्थरों की वजह से मंडी से कुल्लू जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) के ओट-पंडोह खंड पर यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। मंडी पुलिस ने यह कदम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है।

पुलिस ने जानकारी दी है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती, तब तक यातायात नहीं खोला जाएगा। यात्रियों को सतर्क रहने और किसी भी अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। स्थिति को और कठिन बनाते हुए, वैकल्पिक मार्ग कटोला-कमांद भी सड़क की खराब स्थिति के कारण अवरुद्ध हो गया है। इससे क्षेत्र में यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।

मंडी पुलिस ने सभी यात्रियों से धैर्य बनाए रखने, लेन अनुशासन का पालन करने और फील्ड स्टाफ के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

Scroll to Top