NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

स्कूल प्रिंसिपल प्रमोशन उलझा, लोक सेवा आयोग ने फाइल लौटाई

नए सिरे से मांगा गया प्रस्ताव, 700 से अधिक पदों पर अटका मामला

शिमला। 21/08/2025

lok sabha

शिमला। हिमाचल प्रदेश में 700 से ज्यादा स्कूल प्रिंसिपलों की प्रोमोशन का मामला फिलहाल उलझ गया है। प्रमोशन प्रक्रिया लोक सेवा आयोग और हिमाचल कैडर से पूरी होनी थी, लेकिन कई कमियां पाए जाने के चलते लोक सेवा आयोग ने शिक्षा विभाग की फाइल लौटा दी है।

अब शिक्षा सचिव ने विभाग को इन कमियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं। स्कूल प्रिंसिपल पदों पर प्रोमोशन के लिए लोक सेवा आयोग डीपीसी (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) की प्रक्रिया अपनाता है। इस प्रक्रिया के तहत पहले विजिलेंस क्लियरेंस और सर्विस सर्टिफिकेट विभाग द्वारा भेजा गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान भेजे गए केस में 11 तरह की आपत्तियां सामने आईं।

सूत्रों के अनुसार, प्रस्ताव के साथ भेजा जाने वाला फॉर्म-25 अंडर सेक्रेटरी के साइन के बिना था। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस और आरक्षण से जुड़े ब्रेकअप में भी कई खामियां थीं। डाटा में असमानता और रिजल्ट वेटिंग भी स्पष्ट नहीं की गई थी।

लोक सेवा आयोग का कहना है कि हैडमास्टर की सीनियरिटी लिस्ट में कुल 4204 अधिकारी दर्ज हैं, लेकिन वरिष्ठता नंबर और प्रमाणित फाइल स्पष्ट रूप से नहीं भेजी गई। इसी आधार पर 11 आपत्तियां लगाई गईं।

शिक्षा सचिव ने अब विभाग को निर्देश दिया है कि सभी आपत्तियों का समाधान कर नई फाइल तैयार कर दोबारा भेजी जाए। जब तक ये प्रक्रिया पूरी नहीं होती, प्रदेश के सरकारी स्कूलों को 700 से अधिक स्थायी प्रिंसिपल नहीं मिल पाएंगे

Scroll to Top