नागडल ट्रैकिंग में दुखद हादसा: चंबा के युवक राहुल कुमार की मौत, एयरलिफ्ट के बावजूद नहीं बच सकी जान
चंबा।21।08।2025
चंबा जिले के होली क्षेत्र के करक्वारसी-नागडल ट्रैक पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रैकिंग के दौरान राहुल कुमार (पुत्र जीत सिंह, निवासी बसौधन, रठियार, चंबा) की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सिर दर्द और सांस लेने में कठिनाई के चलते उनकी हालत गंभीर हो गई। स्थानीय भेड़पालकों ने उन्हें संभाला और प्रशासन को सूचना दी।
सूचना मिलने पर एनडीआरएफ और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद राहुल को नागडल से निकालकर होली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां से हालत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया। परिजन उन्हें हेलीकॉप्टर के माध्यम से एनएचपीसी हेलीपैड कारिया तक लाए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपन ठाकुर ने बताया कि एयरलिफ्ट के दौरान ही मरीज की हालत और बिगड़ गई थी और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने अंतिम सांस ले ली।
गौरतलब है कि राहुल अकेले ही ट्रैकिंग पर निकले थे। रास्ता बेहद कठिन था और इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हुई। एक गद्दी ने उनकी गंभीर स्थिति देख परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ, लेकिन जीवन नहीं बचाया जा सका।