NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

ट्रंप ने रूस–यूक्रेन शांति वार्ता से दूरी बनाई — बोले: पहले पुतिन और जेलेंस्की आमने-सामने बैठें

Trump-Putin

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस–यूक्रेन शांति वार्ता में सीधे मध्यस्थता से फिलहाल दूरी बनाने का निर्णय लिया है। द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि वह तब तक किसी त्रिपक्षीय बैठक में भाग नहीं लेंगे जब तक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की आमने-सामने बैठकर वार्ता नहीं करते। इससे पहले ट्रंप ने यह दावा किया था कि वह राष्ट्रपति बनते ही 24 घंटे में युद्ध समाप्त कर सकते हैं, लेकिन अब उनकी रणनीति "वेट-एंड-सी" (wait-and-see) बन गई है।

व्हाइट हाउस में जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ हालिया बैठक के बाद ट्रंप ने पुतिन से एक फोन कॉल किया, जिसमें दोनों ने वरिष्ठ प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए नामित करने पर सहमति जताई। हालांकि, अभी तक कोई ठोस बैठक या समझौता तय नहीं हुआ है।

ट्रंप ने स्पष्ट किया कि वह यूक्रेन में अमेरिकी सेना नहीं भेजेंगे, लेकिन खुफिया सहयोग या वायु सहायता देने के विकल्प खुले हैं। अमेरिका ने यूक्रेन को NATO-प्रकार की सुरक्षा गारंटी देने पर भी विचार किया, लेकिन रूस ने ऐसी व्यवस्था में खुद को गारंटर शामिल करने की मांग की, जिसे विश्वस्तर पर शंकाओं के साथ देखा गया।

रूस ने यूरोपीय देशों की किसी भी सैन्य भागीदारी का विरोध करते हुए, वार्ता में खुद को निर्णायक प्रभाव बनाए रखने की मांग की है। उन्होंने यह वीटो-सरीखी भूमिका चाहते हैं, जिससे वार्ता में पश्चिमी हस्तक्षेप सीमित हो।

Scroll to Top