बद्दी में शर्मनाक कांड: मशहूर ढाबे में थूक लगाकर बनाई जा रही रोटियां, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
सोलन।22।08।2025
बद्दी (सोलन)। हिमाचल प्रदेश के सोलन ज़िले के बद्दी में एक बेहद शर्मनाक और घिनौनी घटना सामने आई है। शहर के साईं रोड स्थित एक मशहूर ढाबे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुक रोटियां बनाते समय उन पर थूकता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यही रोटियां बाद में तंदूर में सेंककर ग्राहकों को परोसी जा रही थीं। यह वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में गुस्से की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना बद्दी के उस ढाबे की है जो अपने चिकन व्यंजनों के लिए काफी मशहूर माना जाता है। वायरल वीडियो दो युवकों ने मैन रोड से शूट किया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुक बार-बार रोटी पर थूकता है और फिर उसे तंदूर में डाल देता है। कैमरे पर मौजूद एक युवक पंजाबी भाषा में अपने साथी से कहता है – “तू देख रहा है” जिस पर दूसरा जवाब देता है – “भाई रहने दे।”
इस शर्मनाक हरकत ने लोगों के बीच भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग ढाबा संचालक और कुक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है और ढाबा संचालक से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर वीडियो को वैरीफाई करने में जुटी हुई है।