NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

रामपुर में तेंदुए का आतंक: दिनदहाड़े पार्क में घूमता दिखा, दहशत में आए लोग

शिमला।22।08।2025

rampur

रामपुर (शिमला)। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर बुशहर उपमंडल के दत्तनगर इलाके में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एसजेवीएन लिमिटेड कॉलोनी के पास बने पार्क में तेंदुआ दिनदहाड़े घूमता नजर आया। अचानक तेंदुए को देखकर स्थानीय लोगों की चीखें निकल गईं और पार्क में मौजूद लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इस नजारे को कुछ लोगों ने कैमरे में कैद भी कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 3 बजे तेंदुआ पार्क के पास घूम रहा था। इस दौरान उसने पार्क की जाली पर झपटा भी मारा और फिर इधर-उधर भागता हुआ दिखाई दिया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग बच्चों को घरों से बाहर निकालने से बच रहे हैं और इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।

सूचना मिलते ही डीएफओ रामपुर गुरु हर्ष सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर रवाना हुई। टीम के साथ ट्रैंक्विलाइजर गन, पिंजरे और अन्य उपकरण भेजे गए हैं, ताकि तेंदुए को सुरक्षित तरीके से पकड़ा जा सके। विभाग ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही स्थानीय निवासियों को निर्देश दिया गया है कि वे देर शाम या सुबह के समय पार्क और सुनसान इलाकों में न जाएं तथा बच्चों को घरों से बाहर खेलने न दें।

वन विभाग का कहना है कि तेंदुए को सुरक्षित रूप से पकड़कर जंगल में छोड़ा जाएगा, ताकि मानव-वन्यजीव संघर्ष की स्थिति न बने। फिलहाल, दत्तनगर क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग वन विभाग की कार्रवाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Scroll to Top