आयुर्वेदिक अस्पताल स्टाफ की लापरवाही से नष्ट हुई दवाइयां
हमीरपुर।22।08।2025
हमीरपुर. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले हमीरपुर के बिझडी स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में स्टाफ की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने अस्पताल की खिड़की से झांकते हुए एक आवारा कुत्ते को देखा, जो अंदर रखी दवाइयों और खाद्य सामग्री को चबाकर नष्ट कर रहा था। इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा भड़क गया और उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़े किए।
लोगों का कहना है कि जब अस्पताल गुरुवार को बंद किया गया, तो बिना जांचे-परखे ही स्टाफ ताला लगाकर चला गया। इसी दौरान एक आवारा कुत्ता भीतर घुस गया और पूरी रात अस्पताल में रहकर दवाइयों व पुड़ियों को नुकसान पहुंचाता रहा। शुक्रवार सुबह लोगों ने कुत्ते के दवाइयां चबाने के वीडियो और तस्वीरें भी बनाईं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
स्थानीय निवासी सुरेंद्र कुमार और अमरचंद ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब अस्पताल में अव्यवस्था देखने को मिली हो। उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार अस्पताल में गैर-जिम्मेदारी सामने आ चुकी है—कभी लाइट और पंखे पूरी रात चलते रहते हैं तो कभी मरीजों को समय पर सुविधा नहीं मिलती। उनका कहना है कि लाखों की लागत से बने अस्पताल से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उम्मीद की गई थी, लेकिन लापरवाही के चलते सब व्यर्थ होता दिख रहा है।
उधर, आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. बृजमोहन शर्मा ने माना कि यह घटना स्टाफ की लापरवाही का परिणाम है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों से जवाब-तलब किया जाएगा और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना न केवल अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि स्टाफ की जिम्मेदारी पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े करती है।