NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

राज्य चयन आयोग की नई भर्तियों पर लटकी तलवार

साइडक एजेंसी से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट पर नहीं मिली सहमति

हमीरपुर।23।08।2025

rajy chayan

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने भले ही सैकड़ों पदों के लिए नई भर्तियों का विज्ञापन जारी कर दिया है, लेकिन इन भर्तियों की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) करवाने वाली एजेंसी 'साइडक' और आयोग के बीच सहमति का न बन पाना है। आयोग ने टीजीटी, पीजीटी सहित कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, लेकिन अभी तक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं। इन भर्तियों के लिए परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के जरिए ही होनी है, जिसे कराने का जिम्मा 'साइडक' को दिया गया था। सरकार और आयोग के रिमाइंडरों का नहीं मिला जवाब 'साइडक' को सीबीटी के लिए फाइनल करने का मामला कोर्ट में भी चल रहा है। इस बीच, राज्य सरकार और आयोग ने कई बार 'साइडक' को रिमाइंडर भेजकर जानकारी मांगी, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। हजारों उम्मीदवार बेसब्री से परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या 'साइडक' 937 पदों के लिए आवेदन की तारीख को बार-बार बढ़ा रही है। यदि कंपनी को 65 से ज्यादा उम्मीदवार मिलते हैं तो वह आवेदन को स्वीकार कर लेगी, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है। आयोग तलाश रहा दूसरा विकल्प आयोग सूत्रों के अनुसार, टीजीटी भर्ती के लिए आवेदन किए गए थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर सरकार ने अन्य विकल्पों पर भी विचार करना शुरू कर दिया है। आयोग ने 'साइडक' से टेस्ट करवाने के दौरान ट्रेड लगाकर तमाम प्रक्रियाओं की जानकारी मांगी है। यदि 'साइडक' हामी भर देती है तो नई एजेंसी फाइनल हो सकती है। फिलहाल, नई भर्तियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है और हजारों उम्मीदवार असमंजस की स्थिति में हैं।

Scroll to Top