बारिश का कहर! चंडीगढ़-मनाली NH बंद, सैकड़ों गाड़ियां फंसी
मंडी/24/08/2025
मंडी: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (एनएच) एक बार फिर लैंडस्लाइड के चलते यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है। बीती रात से जारी बारिश के कारण पंडोह से औट तक कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ, जिससे हाईवे पर सैकड़ों गाड़ियां और यात्री फंस गए हैं।
एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग की मशीनरी मौके पर तैनात है और मलबा हटाने का काम जारी है। हालांकि, लगातार बारिश के कारण राहत और बहाली कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि यदि मौसम साफ रहा तो दोपहर या शाम तक हाईवे को बहाल किया जा सकता है।
इधर, मंडी से कुल्लू जाने वाला वैकल्पिक कटौला मार्ग भी कन्नौज के पास सड़क धंसने के कारण पहले से ही बंद पड़ा है। सड़क इतनी अधिक धंस चुकी है कि इसके जल्द खुलने की संभावना नजर नहीं आ रही। ऐसे में कुल्लू-मनाली की कनेक्टिविटी पूरी तरह से चंडीगढ़-मनाली एनएच पर ही निर्भर है।
एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी ने बताया कि, "जगह-जगह लैंडस्लाइड के चलते चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे अवरुद्ध हो गया है। सड़क मार्ग को खोलने का प्रयास जारी है। मौके पर मशीनरी तैनात है और बारिश रुकते ही हाईवे को बहाल कर दिया जाएगा।"