NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

चपलाह के बच्चों की मुसीबत: आठ किलोमीटर पैदल चलकर पहुंच रहे स्कूल, सड़क बंद होने से अभिभावकों में चिंता

बंगाणा/24/08/2025

school bche

ऊना जिले के उपमंडल बंगाणा की धनेटा पंचायत के अंतर्गत आने वाले चपलाह कुर्टलहड़ियां, चपलाह गारला, सर, घंटेवां और चपलाह ठठवां गांवों के दर्जनों बच्चों को पिछले एक हफ्ते से भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लगातार बारिश से क्षेत्र की मुख्य सड़क पर मलबा आने और बड़े-बड़े पेड़ गिरने से यातायात पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है, जिसके चलते हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस सेवा भी बंद हो गई है। बस सेवा बाधित होने के कारण लगभग 55 से 60 विद्यार्थी प्रतिदिन सात से आठ किलोमीटर पैदल चलकर बंगाणा स्कूल, कॉलेज और आईटीआई पहुंचने को मजबूर हैं।

बच्चों की इस मजबूरी ने उनके अभिभावकों की चिंता और बढ़ा दी है, क्योंकि जब तक उनके बच्चे सुरक्षित स्कूल से घर नहीं लौटते, तब तक वे मानसिक तनाव में रहते हैं। स्थानीय लोगों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि सड़क से मलबा और गिरे हुए पेड़ तुरंत हटाकर आवागमन बहाल किया जाए ताकि बच्चों को इस कठिनाई से राहत मिल सके। इधर, विभाग के अधिशासी अभियंता संजय गौतम ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और शीघ्र ही चपलाह-बंगाणा सड़क से गिरे पेड़ों व मलबे को हटाकर यातायात बहाल किया जाएगा।

Scroll to Top