NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

डलहौजी में बादल फटा, ऊना-कुल्लू समेत कई जिलों में भारी तबाही

dalhousi

हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने कहर बरपा दिया है। चंबा जिले के डलहौजी उपमंडल के तलाई गांव में रविवार सुबह करीब 10 बजे अचानक बादल फट गया। इस हादसे में एक रेन शेल्टर और एक भवन बह गया, जबकि कई वाहन और बिजली के ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गए। आसपास के गुनियाला गांव में भी बारिश का पानी घुसने से भारी नुकसान हुआ।

ऊना जिले में भी हालात बिगड़ गए हैं। भारी बारिश से कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए और 100 से ज्यादा घरों व स्कूलों में पानी भर गया। बद्दी-नालागढ़ फोरलेन पर जलभराव के कारण बसें फंस गईं, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

कुल्लू जिले के नग्गर क्षेत्र में बारिश से जमीन धंसने पर नौ घरों को खाली करवाना पड़ा। प्रभावित परिवारों को पास के स्कूल भवन में शिफ्ट किया गया है। वहीं, मणिमहेश यात्रा को भी सुरक्षा कारणों से रोक दिया गया है।

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है।

Scroll to Top