NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

कार से बरामद 604 ग्राम चरस, सोलन के दो तस्कर गिरफ्तार

सुंदरनगर/24/08/2025

police ,man

सुंदरनगर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुंघ फोरलेन पर नाके के दौरान एक कार से 604 ग्राम चरस बरामद की है। इस मामले में सोलन जिला निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार रात पुलिस ने पुंघ फोरलेन पर नाका लगाया था। इसी दौरान मंडी की ओर से आ रही एक कार को जांच के लिए रोका गया। जब कार की तलाशी ली गई तो सीट के नीचे रखे बैग से चरस की खेप मिली।

डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान योगेश ठाकुर (24) पुत्र राकेश कुमार, निवासी गांव व डाकघर डूमहर, तहसील अर्की, जिला सोलन और आर्यन (24) पुत्र राकेश, निवासी गांव व डाकघर कुनिहार, तहसील अर्की, जिला सोलन के रूप में हुई है।

दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।

Scroll to Top