NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

मणिमहेश यात्रा में हादसा: तीन श्रद्धालुओं की मौत, यात्रा पर अस्थाई रोक

चंबा/25/08/2025

MANIMAHEH YATRA

चंबा जिले में चल रही मणिमहेश यात्रा के दौरान तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। मृतकों में पठानकोट के दो और गुरदासपुर का एक व्यक्ति शामिल है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी माना जा रहा है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भरमौर लाया गया है। जानकारी के अनुसार, पठानकोट निवासी 18 वर्षीय अमन को रविवार रात कमल कुंड से रेस्क्यू कर गौरीकुंड लाया गया था, जहां जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसी तरह, दूसरे श्रद्धालु 18 वर्षीय रोहित की मौत कुगती ट्रैक पर हुई, जिसका शव एनडीआरएफ और माउंट ट्रेनिंग टीम द्वारा भरमौर लाया गया। तीसरा मृतक गुरदासपुर निवासी अनमोल है, जिसे धनछो में मृत अवस्था में पाया गया। पुलिस थाना प्रभारी भरमौर बाबू राम शर्मा ने बताया कि सभी शव भरमौर भेजे जा चुके हैं। खराब मौसम से बिगड़े हालात, यात्रा पर रोक लगातार बारिश और भूस्खलन की वजह से मणिमहेश यात्रा पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी गई है। एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रुकने की अपील की गई है। चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे पर कलसूंई, जांगी और दुर्गेठी में भूस्खलन से मार्ग बंद हो गए हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह ठप है। श्रद्धालु रास्तों में फंसे, स्थानीय लोग बने सहारा पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई जगह मणिमहेश यात्रा पर निकले श्रद्धालु रास्तों में ही फंस गए हैं। स्थानीय लोगों ने यात्रियों के लिए ठहरने और भोजन-पानी की व्यवस्था की है। प्रशासन ने अपील की है कि सभी यात्री मौसम के अनुकूल होने तक सुरक्षित स्थानों पर रुकें और यात्रा पर जाने का जोखिम न उठाएं।

Scroll to Top