मनाली में भारी बारिश से तबाही : ब्यास नदी हाईवे पर बही, आलू ग्राउंड-ग्रीन बैरियर डूबे, होटल-घर बह गए
मनाली | पहाड़ी पर्यटन नगरी मनाली में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। बीती रात से जारी मूसलाधार बारिश के बाद ब्यास नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया और चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-3) पर बहने लगी। इसके चलते आलू ग्राउंड, वॉल्वो बस स्टैंड और ग्रीन टैक्स बैरियर पानी में डूब गए।
होटल और घर नदी में बहे
मनाली के बाहंग क्षेत्र में कई दुकानें, घर और शेरे-ए-पंजाब होटल नदी की चपेट में आकर बह गए। प्रशासन ने खतरे को देखते हुए किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है।
कर्मचारी की जान बचाई
आलू ग्राउंड स्थित एपीएमसी भवन में एपीएमसी कर्मचारी दीप चंद (36, निवासी कटराई, कुल्लू) पानी भरने से फंस गया था। दोनों ओर नदी का पानी भर जाने से वह बाहर नहीं निकल पा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचे और हाइड्रा क्रेन व स्थानीय लोगों की मदद से दीप चंद को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
सड़कें और यातायात बुरी तरह प्रभावित
मनाली-केलांग-लेह मार्ग पर समाहन के पास सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
NH-3 ढँकार के पास ध्वस्त हो गया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है।
मनाली–कुल्लू राइट बैंक मार्ग भी बंद है। प्रशासन ने रायसन से लेफ्ट बैंक मार्ग से वाहनों को डायवर्ट किया है।
ओल्ड मनाली से बुरुआ का संपर्क मार्ग भी टूट चुका है।
लगातार बारिश से जगह-जगह भूस्खलन और जलभराव की घटनाएं हो रही हैं। कई इलाकों में सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि लोग नदी-नालों के किनारे न जाएं और पूरी सतर्कता बरतें। वहीं होटल में फंसे पर्यटकों ने बताया कि तीन दिन से वे मनाली में फंसे हुए हैं और लगातार बारिश के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं।
पूर्व मंत्री की अपील
विधायक गोविंद सिंह ठाकुर ने हालात का जायजा लेते हुए कहा – “व्यास नदी और मनालसु नाले का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। लोगों से अपील है कि नदी-नालों से दूर रहें और सतर्कता बरतें। माता हिडिंबा सबकी रक्षा करें।”
2023 की बरसी यादें
स्थानीय लोग कह रहे हैं कि हालात 2023 की भयंकर बारिश की याद दिला रहे हैं, जब ब्यास नदी ने कुल्लू से मनाली तक नेशनल हाईवे को भारी नुकसान पहुंचाया था।