NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

दरभंगा में कांग्रेस नेताओं में झगड़ा, वोटर अधिकार यात्रा के बीच मसकूर अहमद उस्मानी घायल, DMCH में भर्ती

दरभंगा/26/08/2025

GHAYL

दरभंगा। बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की तैयारियों के दौरान दरभंगा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के नेता मसकूर अहमद उस्मानी और मो. नौशाद के बीच बैनर लगाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।

घटना दरभंगा के अतरबेल चौक की है, जहां यात्रा को लेकर मंच का निर्माण किया जा रहा था। इसी दौरान मंच के सामने बैनर लगाने को लेकर दोनों नेताओं में बहस छिड़ गई, जो देखते-देखते हाथापाई और फिर मारपीट में बदल गई। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन झगड़ा बढ़ता ही गया।

इस दौरान पूर्व प्रत्याशी मसकूर अहमद उस्मानी को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सूत्रों के अनुसार, उस्मानी के समर्थक घटना से नाराज़ हैं और प्रशासन से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

कांग्रेस नेताओं की इस आपसी भिड़ंत ने पार्टी की तैयारी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। वोटर अधिकार यात्रा से पहले ही इस तरह की मारपीट ने पार्टी की छवि प्रभावित की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, हालांकि अब तक किसी पक्ष की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। प्रशासन ने कहा है कि स्थिति पर नज़र रखी जा रही है और ज़रूरत पड़ने पर कार्रवाई की जाएगी।

Scroll to Top