सुधीर शर्मा ने एक बार फिर नियमों के तहत विशेषाधिकार हनन का नोटिस देने की बात कही
ऐसे प्रश्न काल के दौरान सवाल पूछने से अच्छा है कि आरटीआई के माध्यम से ही हम सूचना ले
शिमला/26/08/2025
शिमला, भाजपा के धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने अब एक बार फिर नियमों के तहत विशेषाधिकार हनन का नोटिस देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का यह अधिकार है कि वह प्रिविलेज को खारिज करें या प्रिविलेज कमेटी को भेजें, उन्होंने नियमों की बात की है तो अब दोबारा से नियमों के तहत प्रिविलेज प्रमोशन को लाया जाएगा, ये गंभीर मामला है। सदन के अंदर झूठ बोलना झूठे आंकड़े देना सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं, बल्कि प्रदेश के बेरोजगारों से जुड़ा हुआ मामला है और जिस तरह से विधानसभा के अंदर ऐच्छिक ग्रांट एक लाख करने की बात मुख्यमंत्री ने की थी, लेकिन मिली नहीं। जबकि सदन के अंदर ये बातें मुख्यमंत्री ने की है, मुख्यमंत्री के पद की गरिमा है और उसका उन्हें ख्याल रखना चाहिए। सुधीर शर्मा ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर ऐसी ही स्थिति रहती है तो विधानसभा में सत्र एवं प्रश्न कल का क्या औचित्य है। ऐसे प्रश्न काल के दौरान सवाल पूछने से अच्छा है कि आरटीआई के माध्यम से ही हम सूचना ले।