NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

कुल्लू-मनाली में ब्यास नदी का कहर: 20 से ज्यादा घर-दुकानें बहीं, मंडी में इमारतें गिरीं, कई जिलों में अलर्ट

कुल्लू/26/08/2025

flod manali

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मनाली में ब्यास नदी और नालों के उफान ने तबाही मचाई है। यहां अब तक 20 से ज्यादा घर, दुकानें और रेस्टोरेंट नदी में समा चुके हैं, जबकि 30 से अधिक मकानों पर खतरा मंडरा रहा है।

कुल्लू के अखाड़ा बाजार में 2 घर, ओल्ड मनाली में 6 ढाबे व 3 घर, रामशीला में 3 मकान, बाहंग में 2 रेस्टोरेंट और 4 दुकानें पानी में बह गए। ब्यास का पानी डोहलू टोल प्लाजा तक पहुंच चुका है।

मनाली और कुल्लू के बीच सड़कें कई जगह नदी में बह गई हैं, जिससे मनाली का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। मनाली में बेली ब्रिज और लेफ्ट बैंक ब्रिज बह गए, वहीं ओल्ड मनाली को जोड़ने वाला पुल भी तेज बहाव की भेंट चढ़ गया। ग्रीन टैक्स बैरियर के पास सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और बिंदु ढांक के पास मनाली-लेह एनएच का एक हिस्सा भी नदी में समा गया।

कुल्लू की तरह मंडी में भी ब्यास ने भारी नुकसान किया है। ब्यास का पानी पंचवक्त्र मंदिर के प्रांगण तक पहुंच गया। भयूली कॉलोनी से 40 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना पड़ा। बालीचौकी में देर रात जमीन धंसने से 2 बिल्डिंगें गिर गईं, जिनमें 40 से ज्यादा दुकानें चल रही थीं। हालांकि हादसे की आशंका को देखते हुए इन्हें 5 दिन पहले खाली करा दिया गया था। मंडी में दवाड़ा पुल भी नदी में समा गया।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज चंबा, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति में रेड अलर्ट, जबकि कुल्लू और मंडी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और लाहौल-स्पीति जिलों में यलो अलर्ट है। हालात को देखते हुए शिमला, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा और कुल्लू में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है।

लाहौल-स्पीति के शिंकुला दर्रे में 24 अगस्त की रात से बर्फबारी जारी है। यहां आधा फीट से ज्यादा ताजा हिमपात दर्ज किया गया है। सरकार ने लोगों को नदी-नालों और लैंडस्लाइड संभावित इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है।

pul kullu
Scroll to Top