NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

हिमाचल पर बरसी आफत: कांगड़ा में मकान ढहा, कुल्लू–मनाली देश से कटा, तीन ज़िलों में स्कूल बंद

शिमला /27/08/2025

KANGRA

हिमाचल प्रदेश में पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश और भू–स्खलन से जनजीवन गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है। कांगड़ा जिले की देहरा स्थित ध्वाला पंचायत में आज सुबह लगभग 11 बजे करनैल सिंह का तीन-कमरों वाला मकान गिर गया, जिसमें एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई । इसी बीच, भारी बारिश और बीस नदी के उफान के कारण कुल्लू–मनाली क्षेत्र देश से कट गया; यहाँ के कई रेस्टोरेंट और 20 से अधिक घर-दुकान नदी में बह गए । प्रशासन ने पेट्रोल पंप संचालकों को आपातकालीन ईंधन भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए—25 000 लीटर क्षमता वाले पंपों को कम से कम 5 000 लीटर डीजल और 3 000 लीटर पेट्रोल स्टॉक में रखने को कहा गया है

तीन ज़िलों—कुल्लू, मंडी और चम्बा—में खराब रास्तों और हालात को देखते हुए स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं । चम्बा जिले में मोबाइल और इंटरनेट नेटवर्क लगातार दो दिनों से ठप है, जिसकी ओर स्थानीय विधायक ने विशेष रूप से ध्यान आकर्षित किया है । प्रशासन सड़क आवरुद्धता हटाने, राहत कार्य तेज करने और निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर लाने में जुटा हुआ है। मौजूदा मूसलाधार बारिश में थोड़ी राहत अगले 48 घंटों तक देखने को मिल सकती है, हालांकि, 29 अगस्त से मानसून फिर सक्रिय होने की सम्भावना है ।

Scroll to Top