NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

सराज में बड़ा हादसा: एचटी लाइन ठीक करते समय करंट से झुलसे दो मजदूर

थुनाग/28/08/2025

elctricityelctricity

थुनाग। मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र में बिजली बहाली का काम कर रहे दो मजदूर करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। हादसा मंगलवार सुबह केलोधार क्षेत्र में हुआ, जब मजदूर बिजली खंभे पर हाई टेंशन (एचटी) लाइन की मरम्मत कर रहे थे। अचानक करंट लगते ही दोनों नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की पहचान झाबे राम (57) और रोशन लाल (45), निवासी ग्राम पंचायत थरजूण, गांव बह के रूप में हुई है। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने दोनों को बगस्याड़ अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए 108 एंबुलेंस से नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इनमें से एक की स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है।

सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड जंजैहली रविंद्र कुमार ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता द्वारा काम करने का परमिट दिया गया था। हालांकि, पोल में करंट कैसे आया, इसकी जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि 30 जून को आई भारी बारिश और बाढ़ के बाद से क्षेत्र की बिजली व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित है। हाल ही में खनयारी गांव में ट्रांसफार्मर बह गया था, जिसके बाद एचटी लाइन की मरम्मत और ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि विभाग की लापरवाही के कारण मजदूरों को करंट लगा। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

Scroll to Top