NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

कंगना रनौत के ट्वीट से मंडी में हड़कंप, प्रशासन ने किया खंडन

kangana ranaut

मंडी। चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाला के पास हुए भूस्खलन को लेकर सांसद कंगना रनौत के एक ट्वीट ने हड़कंप मचा दिया। उनके आधिकारिक एक्स (ट्विटर) अकाउंट से किए गए पोस्ट में दावा किया गया था कि कई लोग और वाहन मलबे में दब गए हैं। इस ट्वीट के बाद प्रशासन और पुलिस को लगातार फोन आने लगे और पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया।

प्रशासन का बयान: "कोई हताहत नहीं"
मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि बनाला में भूस्खलन जरूर हुआ है, लेकिन किसी के दबे होने या हताहत होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है।

उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को भ्रामक करार दिया और लोगों से बिना पुष्टि के जानकारी साझा न करने की अपील की। उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर वायरल बयान भ्रामक है और इससे लोगों में अनावश्यक दहशत फैल रही है। बिना प्रशासन से पुष्टि किए इस प्रकार की जानकारी साझा करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

संवैधानिक पद पर आसीन लोगों की जिम्मेदारी पर सवाल
भले ही उपायुक्त ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा साफ तौर पर कंगना रनौत के ट्वीट की तरफ था। इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या संवैधानिक पद पर बैठे लोगों को बिना तथ्यों की जांच किए ऐसी संवेदनशील जानकारी साझा करनी चाहिए?

विशेषज्ञों का मानना है कि आपदा या दुर्घटना से जुड़ी किसी भी सूचना को सोशल मीडिया पर डालने से पहले प्रशासन से पुष्टि करना बेहद जरूरी है। ऐसा न करने पर जनता में सनसनी और दहशत फैल सकती है।

यातायात बाधित, प्रशासन ने की अपील

फिलहाल चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर आवाजाही बाधित है और कई जगहों पर भूस्खलन से सड़क पर मलबा जमा है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और धैर्य बनाए रखने की अपील की है। वहीं, कंगना रनौत की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई और प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Scroll to Top