NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

मंडी में मूसलाधार बारिश से तबाही, हाईवे धंसने से फंसे सैकड़ों वाहन

mandi-landslide-road

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बुधवार रात मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। पंडोह डैम के पास कैंची मोड़ पर चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे ताश के पत्तों की तरह बह गया। देर रात गरज-चमक के साथ शुरू हुई बारिश के बीच स्थानीय लोगों ने धमाकों जैसी आवाजें सुनीं, जिससे लोग दहशत में आ गए।

धमाकों जैसी आवाजें, हाईवे बह गया
स्थानीय निवासी यादवेंद्र ठाकुर ने बताया कि बारिश इतनी तेज थी कि बाहर निकलना मुश्किल हो गया। इसी दौरान धमाकों जैसी आवाजें सुनाई दीं और देखते ही देखते नेशनल हाईवे का बड़ा हिस्सा बह गया।

सैकड़ों वाहन फंसे
तेज बारिश और भूस्खलन से हाईवे जगह-जगह बाधित हो गया, जिससे दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंस गए। एक चालक ने गाड़ी बैक करते समय नाली में गिरा दी, हालांकि सभी चालक सुरक्षित बच निकले।

NHAI ने शुरू किया काम
पंडोह पुलिस चौकी के प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि कैंची मोड़ पर मलबा हटाने का काम शुरू हो चुका है। यहां अस्थायी मार्ग बनाने और सड़क बहाल करने की कोशिश की जा रही है। NHAI और प्रशासन की टीम स्थिति का आकलन कर रही है, लेकिन भारी नुकसान के चलते बहाली में समय लगेगा।

हाईवे पर दरारें, सावधानी बरतने के निर्देश
जहां हाईवे धंसा है, वहां बड़े पैमाने पर दरारें पड़ चुकी हैं। प्रशासन का कहना है कि मार्ग बहाल करने से पहले पूरी सावधानी बरती जाएगी ताकि कोई हादसा न हो।

Scroll to Top