NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

दिल्ली के कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी: 20 से ज़्यादा शिक्षण संस्थानों को भेजे गए धमकी भरे ईमेल!

दिल्ली/28/08/2025

delhi

दिल्ली के शिक्षण संस्थानों को धमकी भरे ईमेल मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्कूलों के बाद, अब दिल्ली विश्वविद्यालय के 20 से ज़्यादा कॉलेजों और अन्य संस्थानों को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले हैं। इनमें जीसस एंड मैरी कॉलेज, आर्यभट्ट कॉलेज और मोती लाल नेहरू कॉलेज जैसे प्रमुख संस्थान शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, इस हफ्ते पहली बार इस तरह के धमकी भरे ईमेल मिले हैं, जिसे VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) के ज़रिए भेजा गया था। इन ईमेल में लिखा था कि "उच्च शक्ति वाले विस्फोटक" लगाए गए हैं, क्योंकि "छात्रों को आज़ादी चाहिए।" हालांकि, धमकी मिलने की सूचना के बाद पुलिस की टीम, बम स्क्वॉड, और डॉग स्क्वॉड ने तुरंत कार्रवाई करते हुए परिसरों की सघन तलाशी ली, लेकिन इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने इन धमकियों को झूठा (हॉक्स) करार दिया है।

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते भी दिल्ली के करीब 100 से ज़्यादा स्कूलों को इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिले थे, जिन्हें भी VPN के इस्तेमाल से भेजा गया था। प्रारंभिक जांच में इन ईमेल का संबंध रूस और यूरोप के कुछ अन्य देशों से जोड़ा गया है। इसके अलावा, पिछले मई में भी 200 से ज़्यादा स्कूलों, अस्पतालों और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को धमकी भरे ईमेल मिले थे, लेकिन वे भी देश के बाहर के सर्वर से भेजे गए थे, जिससे मामले अब तक अनसुलझे हैं।

प्रमुख मामले और आरोपी पिछले साल दिसंबर में, स्कूलों को बम की धमकी देने के आरोप में एक छात्र को पकड़ा गया था। उसने कथित तौर पर परीक्षा से बचने के लिए ऐसा किया था। यह छात्र एक नियमित ईमेल आईडी का उपयोग कर रहा था, जिससे पुलिस को उसे ढूंढने में आसानी हुई।

इस साल जुलाई में भी एक लड़के ने फर्जी धमकी दी थी, जिसे हिरासत में लिया गया और बाद में काउंसलिंग के बाद छोड़ दिया गया। इस आरोपी ने बताया था कि उसने यह सब स्कूल बंद करवाने के लिए किया था।

Scroll to Top