NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

terrorist

बिहार पुलिस और खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। जानकारी मिली है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए हैं। पुलिस ने तुरंत हाई अलर्ट जारी करते हुए तीनों आतंकियों के नाम, तस्वीरें और पासपोर्ट से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, ये आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते में काठमांडू पहुंचे और तीसरे हफ्ते में नेपाल बॉर्डर पार कर बिहार में दाखिल हुए। आशंका जताई जा रही है कि ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।

सीमावर्ती जिलों में कड़ी चौकसी

पुलिस मुख्यालय ने सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल जैसे सीमावर्ती जिलों को विशेष सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा भागलपुर समेत राज्य के अन्य जिलों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर

तीनों आतंकियों के पासपोर्ट और पहचान संबंधी विवरण संबंधित जिलों के पुलिस अधिकारियों और खुफिया इकाइयों को भेज दिए गए हैं। सभी खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर खास नजर रखने के आदेश दिए गए हैं।

चुनावी सीजन में बढ़ा खतरा
खुफिया एजेंसियों का मानना है कि विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण बिहार विशेष रूप से संवेदनशील है और ये आतंकी राज्य या देश के किसी भी हिस्से में बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसी कारण PHQ ने पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Scroll to Top